एलन मस्क का भारत दौरा: पीएम मोदी से बातचीत के बाद बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एलन मस्क ने पीएम मोदी के साथ अपनी बातचीत को "उत्साहजनक और भविष्य की दिशा में अग्रसर" बताया। उन्होंने इसे अपने लिए "सम्मान की बात" कहा। पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उन्होंने एलन मस्क से बात की और तकनीक, इनोवेशन, स्पेस और मोबिलिटी जैसे साझा क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि यह चर्चा उन्हीं विषयों पर आधारित थी जो उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में फरवरी 2025 में हुई मुलाकात के दौरान उठाए थे।
SpaceX और Starlink की भारत में बड़ी योजनाएं
एलन मस्क का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उनकी कंपनी Starlink भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए नियामक मंजूरियों का इंतजार कर रही है। हाल ही में Starlink के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी, जहाँ भारत में निवेश, साझेदारी और तकनीकी विस्तार पर चर्चा हुई।
Jio और Airtel के साथ Starlink की साझेदारी
Starlink ने भारत में इंटरनेट सेवाएं लाने के लिए Jio और Airtel जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इस कदम से भारत के दूरदराज के इलाकों में तेज इंटरनेट पहुंचाया जा सकेगा, जिससे डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूती मिलेगी।
AI, स्पेस और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर ध्यान
विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, मोदी और मस्क के बीच पिछली मुलाकात में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्पेस एक्सप्लोरेशन और सतत विकास जैसे विषयों पर भी गहन चर्चा हुई थी। अब मस्क के भारत दौरे के दौरान इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं।
भारत-अमेरिका तकनीकी संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई
एलन मस्क का प्रस्तावित भारत दौरा न केवल प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा, बल्कि भारत-अमेरिका के बीच तकनीकी संबंधों को भी एक नई ऊंचाई देगा। इससे भारत में निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और देश के तकनीकी विकास को गति मिलेगी।