रविवार को मेट्रो के मुंडका-बहादुरगढ़ कॉरिडोर का उद्घाटन कर सकते हैं मोदी

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 12:35 AM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन के 11.2 किलोमीटर लंबे मुंडका - बहादुरगढ़ कॉरिडोर का रविवार को उद्घाटन कर सकते हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुंडका - बहादुरगढ़ खंड में सात स्टेशन हैं और इसके चालू होने के साथ मौजूदा ग्रीनलाइन का इंद्रलोक से मुंडका तक विस्तार हो जाएगा। एक उच्च स्तरीय सूत्र ने कहा , ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से एक रिमोट कंट्रोल के जरिए सेवा का उद्घाटन करेंगे।’

सूत्र ने कहा कि शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर हरियाणा के बहादुरगढ़ में उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। नए कॉरिडोर पर सेवाएं 24 जून को शाम चार बजे से शुरू होंगी। इस खंड पर सेवा शुरू होने के साथ दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 288 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा जिसमें 208 स्टेशन होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News