Modi@73: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दी मोदी को जन्मदिन की बधाई, PM बोले- Thank You
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 09:37 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को 73 वर्ष के हो गए। इस दौरान देश और दुनियाभर से उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई दी है। मेलोनी ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी को भविष्य को आकार देने के लिए समर्पित एक प्रिय मित्र बताया। मेलोनी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, “जन्मदिन मुबारक को नरेंद्र मोदी। एक मित्र जो भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और इटली के निकट एक महान राष्ट्र के इतिहास पर गर्व करता है। नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जी।
Thank you for your wishes PM @GiorgiaMeloni. https://t.co/5CkX4h84pj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2023
मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ। उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और खुशियाँ प्रदान करें। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अपने राष्ट्र की सेवा करने और साझेदारों के उत्थान के लिए उनका दृढ़ संकल्प हमेशा की तरह स्थिर रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने उनका भी आभार जताया है।
I thank my friend PM @KumarJugnauth for his greetings. https://t.co/Ff87L2IN18
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2023
इस बीच, तिब्बती आध्यात्मिक नेता 14वें दलाई लामा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में सफलता की कामना की। दलाई लामा ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे एक पत्र में उनके अच्छे स्वास्थ्य और इस महान देश के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने और अधिक दयालु, शांतिपूर्ण दुनिया के निर्माण में योगदान देने में सफलता की कामना की।
शाहरुख खान के खास अंदाज में दी बधाई
इससे पहले दिन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पीएम मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मिल रही हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। एक्स पर शाहरुख ने एक नोट लिखा, जिसमें लिखा था, “माननीय को जन्मदिन की शुभकामनाएं। पीएम श्री नरेंद्रमोदी जी!!! आपका दिन स्वस्थ एवं आनंदमय हो। क्या आपको काम से कुछ समय की छुट्टी मिल सकती है और आप थोड़ी मौज-मस्ती भी कर सकते हैं। शुभकामनाएं।"
Happy Birthday to Hon. PM Shri @narendramodi ji!!! Have a healthy and joyful day. May u get some time off from work and have a bit of fun too. Best wishes.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 17, 2023
न केवल किंग खान बल्कि सलमान खान, हेमा मालिनी, कंगना रनौत, सोनू सूद, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ और फिल्म उद्योग के कई अन्य लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पीएम मोदी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं पोस्ट कीं। फिल्म उद्योग के अलावा, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और शिव सेना (यूबीटी) सहित सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
INDI गठबंधन के नेताओं ने भी दी जन्मदिन की बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।" वहीं, राहुल ने 'एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।"
Wishing PM Narendra Modi a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2023
My best wishes to PM Shri Narendra Modi ji on his birthday. May he be blessed with good health and long life. @narendramodi
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 17, 2023
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नीतीश कुमार ने रविवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।"
Birthday greetings to Hon’ble PM Shri @narendramodi ji. I pray for your good health and long life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2023