मिशन UP: बहुत कुछ कहती है यह तस्वीर...योगी के कंधे पर हाथ रख टहलते दिखे PM मोदी
punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना खास अंदाज है। बहुत से मौके ऐसे सामने आए हैं जब पीएम मोदी ने लोगों को चौंकाया है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पीएम मोदी, सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं और टहलते हुए किसी मुद्दे पर गंभीर विचार विमर्श कर रहे हैं।
पीएम मोदी डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)-आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) की कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन रविवार सुबह राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर टहलते नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी काफी गंभीर दिखे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसके साथ उन्होंने एक
कविता भी लिखी है-
हम निकल पड़े हैं प्रण करके,
अपना तन-मन अर्पण करके।
जिद्द है एक सूर्य उगाना है,
अम्बर से ऊंचा जाना है,
एक भारत नया बनाना है।।
वहीं अगर सियासी नजर से देखें तो इन तस्वीरों के बहुत मायने हैं। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर पीएम मोदी ने कही न कही यह साफ कर दिया कि चुनाव का चेहरा कौन होगा। दूसरा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी अगले चुनाव में एक साथ होगी। तस्वीर देखकर स्पष्ट है कि पीएम मोदी को योगी पर कितना विश्वास है।