अगवा तेल टैंकर समुद्री डाकुओं ने छोड़ा, 22 भारतीय क्रू मैंबर सुरक्षित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 10:56 AM (IST)

बेनिनः पश्चिम-उत्तर अफ्रीका के बेनिन तट से दूर गिनी की खाड़ी से अगवा तेल टैंकर समुद्री डाकुओं ने छोड़ दिया है।  गिनी की खाड़ी से लापता तेल टैंकर मैरिन एक्सप्रेस के सभी 22 भारतीय क्रू मैंबर सुरक्षित हैं। 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ट्वीट किया- मर्चेंट शिप मैरिन एक्सप्रेस को छोड़ दिया गया है। अधिकारियों ने बताया- तेल टैंकर को छुड़ाने के लिए कोई फिरौती नहीं दी गई। जहाजरानी महानिदेशक मालिनी शंकर ने कहा- छूटने के बाद जहाज अपने सफर पर जा चुका था। पनामा का झंडा लगे तेल टैंकर मैरिन एक्सप्रेस का स्वामित्व जापानी कंपनी के पास है।

 इसके भारतीय क्रू को हांगकांग की एंग्लो ईस्टर्न शिप कंपनी ने नियुक्त किया है। बेनिन तट के पास 1 फरवरी शाम को इससे संपर्क टूट गया था। इसका पता लगाने के लिए अबुजा में भारतीय राजदूत बेनिन सरकार के संपर्क में थे। जहाज में 13,500 टन गैसोलीन भरा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News