ये हैं भारत की 'मिसाइल वुमन', अग्नि IV और अग्नि V की सफलता में है इनका हाथ!(Pics)
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2017 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्लीः हाल ही में भारत ने पहले अग्नि V और फिर अग्नि IV का सफल टेस्ट किया। दोनों ही मिसाइल इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल प्रोग्राम(आईसीबीएम) के तहत डेवलप की गई हैं। जहां अग्नि V की रेंज 5,000 किमी से ज्यादा है तो वहीं अग्नि IV की रेंज 4,000 किमी से ज्यादा है। यह मिसाइल पूर्व राष्ट्रपति और 'मिसाइल मैन' अब्दुल कलाम का ड्रीम प्रोजेक्ट था। डॉक्टर अब्दुल कलाम की ही तरह एक 'मिसाइल वुमन' भी इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ी हुई हैं, जिनका नाम है डॉक्टर टेसी थॉमस। वह देश की पहली ऐसी महिला वैज्ञानिक हैं जिन्हें इतने अहम प्रोग्राम का जिम्मा दिया गया है। जानें, टेसी और उनकी जिंदगी से जुड़े रोचक तथ्यः-
1) मिसाइल के साथ लव
केरल के अलपुझा में अप्रैल 1963 को जन्मी टेसी ने त्रिशूर के गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। टेसी के घर के पास ही एक रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन था और इसी स्टेशन की वजह से रॉकेट और मिसाइल के साथ उनका लव शुरू हुआ। टेसी ने अपने इसी प्यार को अमलीजामा पहनाने के लिए पुणे के इंस्टीट्यूट ऑफ अरमामेंट टेक्नोलॉजी से एमटेक की पढ़ाई पूरी की। इस इंस्टीट्यूट को अब डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के नाम से जानते हैं। टेसी ने यहां से गाइडेड मिसाइल में एमटेक की पढ़ाई की थी।
2) अब्दुल कलाम हैं गुरु
टेसी वर्ष 1988 में डीआरडीओ से जुड़ी थीं और यहां उन्हें 'मिसाइल वूमन' के नाम से भी जाना जाता है। वह डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को अपना गुरु मानती हैं। टेसी शुरुआत में अग्नि-III मिसाइल के डेवलपमेंट के साथ जुड़ी थीं। वर्ष 2011 में वह अग्नि-IV मिसाइल डेवलमेंट प्रोग्राम के साथ जुड़ीं। फिर वर्ष 2009 में उन्हें अग्नि V के साथ बतौर प्रोजेक्ट डायरेक्टर जोड़ा गया। डॉक्टर टेसी ने सारी अग्नि मिसाइल के लिए गाइडेंस प्रोग्राम को डिजाइन किया है।
3) 12 घंटे करती है काम
डॉक्टर टेसी दिन में 12 घंटे काम करती हैं और वह अपना घर भी संभालती हैं। जनवरी 2012 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया था। 'मिसाइल वुमन' के अलावा उन्हें 'अग्नि पुत्री' के नाम से भी जाना जाता है। साल 2012 में उन्हें लाल बहादुर शास्त्री पुरस्कार और 2014 में उन्हें वाई नयादम्मा से नवाजा गया है। उनके पति सरोज कुमार इंडियन नेवी में ऑफिसर हैं और बेटा तेजस फोर्ड टेक्नोलॉजीज में इंजीनियर है।