नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर लगाया फंदा, फांसी लगाता हुआ विडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 08:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी का निवासी नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बिलासपुर के जंगल में उसका इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाता हुआ विडियो वायरल हुआ तब परिजनों को खबर लगी। वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर जिला अंतर्गत सोरवा थाना क्षेत्र के जंगल में शव की घंटों तलाश जारी रही।
उसके आखिरी लोकेशन से 10 किलोमीटर की रेंज में बॉडी की तलाश बॉडी को आज बरामद किया गया है। बिलासपुर के जंगलों में घंटों नाबालिग की तलाश जारी रही। उसके आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं लगा है।
बताया जाता है कि तीन दिन पहले कुम्हारी अंतर्गत जांजगिरी का नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी बिलासपुर गया था। इसके बाद 17 अप्रैल को उसके द्वारा जंगल में खुद को फंदा बना कर लटकने का लाईव विडियो वायरल किया गया जिसे देख परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे और सूचना देने के बाद बिलासपुर रवाना हुए।
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के जंगल से लड़के ने जिस स्थान पर फांसी लगाई उसे आइडेंटीफाई कर लिया गया है। उसकी पहचान सक्षम (परिवर्तित नाम) 17 वर्ष निवासी ग्राम जांजगिरी, कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप में हुई है। वह घर से कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला था।