दिल्ली मेट्रो किराये को लेकर अध्ययन करेगा शहरी विकास मंत्रालय

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्ली: शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली मेट्रो की प्रस्तावित किराया वृद्धि पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उठाए गए मुद्दों का अध्ययन करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। किराया बढ़ोतरी को ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए केजरीवाल ने केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर मांग की थी कि इस फैसले पर रोक लगाई जाए और उसकी समीक्षा की जाए। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री ने शहरी विकास सचिव डी एस मिश्रा से प्रस्तावित किराया वृद्धि पर मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गये मुद्दों का अध्ययन करने को कहा है।

केजरीवाल ने 10 अक्तूबर से बढऩे वाले मेट्रो किराये का पुरजोर विरोध किया था और कल दावा किया था कि यह किराया-निर्धारण समिति की सिफारिशों का उल्लंघन होगा। इससे पहले मई में मेट्रो के किराये बढ़ाये गये थे। अगर इस बार किराया बढ़ाया जाता है तो 10 अक्तूबर से मेट्रो किराया 10 रुपये और बढ़ जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News