रक्षा मंत्रालय  की 5,500 करोड़ रुपए से अधिक के सैन्य साजो-सामान खरीद को मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 10:48 PM (IST)

नई  दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना के लिए 12 उच्च शक्ति वाले राडार खरीदने सहित 5,500 करोड़ रुपए मूल्य से अधिक के सैन्य साजो सामान खरीदने को आज मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह परिषद रक्षा मंत्रालय में खरीद संबंधी फैसले करने वाला शीर्ष निकाय है। सरकारी बयान के अनुसार परिषद की बैठक हुई जिसमें रक्षा सेनाओं के लिए 5,500 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के उपकरण आदि खरीदने को मंजूरी दी गई। इस बैठक में भारतीय नौ सेना के लिए छह आधुनिक पनडुब्बी बनाने के अरबों रुपए के महत्वकांक्षी पी-75 कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया जाना था।

हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बैठक में इस पर कोई फैसला हुआ अथवा नहीं। इसके अनुसार रक्षा खरीद में स्वदेशीकरण तथा आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए परिषद ने भारतीय वायुसेना के लिए 12 उच्च शक्ति राडार खरीदने को मंजूरी दी है। ये राडार लंबी दूरी के मध्यम और अधिक ऊंचाई की राडार कवरेज उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News