आतंकी समीर टाइगर की मौत के एक महीने बाद उसका चचेरा भाई बना आतंकी

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 01:46 PM (IST)

श्रीनगर : हिजबुल मुझाहिदीन के आतंकी समीर टाइगर के मारे जाने के एक महीने बाद उसका चचेरा भाई जाहिद नजीर भट्ट आतंकी रैंकों में शामिल हो गया हैं। आतंकी बनने के तुरन्त बाद नजीर ने सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ उसकी तस्वीर को जारी कर दिया।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समीर टाइगर के चचेरे भाई के आतंकी रैंकों में शामिल होने की पुष्टि की। जाहिद भी उसी गांव द्रबगाम का है जहां समीर रहता था।  अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल होने के बाद हमें इसका पता चला। इस वक्त यह ज्यादातर अनुमान है कि यह लडक़ा जो अभी भी एक छात्र है, आतंकी रैंकों में शामिल हो गया है। हालांकि, हम तथ्यों का पता लगा रहे हैं। 


अधिकारी ने कहा कि जाहिद के अलावा पिछले एक महीने के दौरान चार से ज्यादा युवक आतंकी रैंकों में शामिल हो गए हैं।  इस बीच एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि समीर टाइगर के चचेरे भाई द्वारा आतंकी रैंकों में शामिल होना आश्चर्य नहीं है क्योंकि उसके पहले से ही आतंकियों के साथ संबध थे। बता दें कि समीर अहमद भट्ट उर्फ समीर टाइघर दक्षिण कश्मीर में हिजबुल का पोस्टर बॉय बन गया था। सुरक्षाबलों ने उसको गत 30 अप्रैल को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। वह हिजबुल के लिए मुख्य भर्तीकर्ता बन गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News