दुश्मन की अब खैर नहीं, Indian Navy में शामिल हुआ MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टर, जानें इसकी खूबियां

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 05:55 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय नौसेना ने बुधवार को ‘एमएच 60आर सीहॉक’ बहु-उद्देश्यीय हेलीकॉप्टरों को अपने बेड़े में शामिल कर लिया, जिससे रणनीतिक जल क्षेत्र में बल की निगरानी और युद्ध क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।

आईएनएएस 334 ‘सीहॉक’ नौसेना वायु स्क्वाड्रन को नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार की उपस्थिति में कोच्चि में आईएनएस गरुड़ में एक समारोह में शामिल किया गया। अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित एमएच 60आर सीहॉक, ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर का एक समुद्री संस्करण है। 

आधुनिक मिसाइलों से लैस है हेलीकॉप्टर
इन अत्याधिक हेलीकॉप्टर में कई मोड वाले रडार, हेलफायर मिसाइलें, नाइट विजन इक्विपमेंट, एमके 54 टारपीडो और राकेट लगे हैं, जो दुश्मन की सबमरीन को पलक झपकते ही नष्ट करने की दक्षता रखते हैं। ये हेलीकॉप्टर सबमरीन और सतह यानी दोनों जगह जंग से निपटने, तलाश और बचाव कार्य, चिकित्सीय आपात-स्थिति में सहायता देने में सक्षम हैं।

हिंद प्रशांत क्षेत्र में सीहॉक हेलीकॉप्टर की तैनाती भारतीय नौसेना को मजबूती देगी। संभावित खतरों को दूर करेगी और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News