इंतजार खत्म! आज से पटना में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, जानिए पहले रूट का कितना होगा किराया?
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार की राजधानी पटना आज से देश के चुनिंदा मेट्रो शहरों की श्रेणी में शामिल हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है। यह ऐतिहासिक कदम पटना में बढ़ती भीड़भाड़ और यातायात की समस्या से निपटने में बड़ी राहत देगा।
पहले चरण का रूट और संचालन
सीएम नीतीश कुमार ने ब्लू लाइन (Blue Line) पर पटना मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ किया। यह रूट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) से भूतनाथ तक चलेगा। यह कॉरिडोर तीन प्रमुख स्टेशनों—पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT), जीरो माइल और भूतनाथ—को जोड़ता है। यह मेट्रो कॉरिडोर 4.3 किलोमीटर लंबे रूट पर चलेगा और ट्रेन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। मेट्रो सेवा मंगलवार 7 अक्टूबर से जनता के लिए शुरू हो जाएगी। यह सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।
किराया, क्षमता और सुविधाएं
पटना मेट्रो के डिब्बों को आधुनिक सुविधाओं और बिहार की संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
विवरण | जानकारी |
किराया (Estimated) | न्यूनतम ₹15 और अधिकतम ₹30 होगा। |
यात्री क्षमता | एक डिब्बे में 158 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, और 940 लोगों के खड़े होने की जगह है। |
आरक्षित सीटें | महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं। |
आधुनिक सुविधाएं | मोबाइल फोन/लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट, आगे की तरफ इमरजेंसी गेट और स्लाइडिंग दरवाजे जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। |
बिहार की झलक | हर कोच में गोलघर, महावीर मंदिर और बुद्ध की आकृतियां हैं, जिन्हें केसरिया रंग में रंगा गया है, जो बिहार की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं। |
A historic day for Bihar...
— Uday Pratap (@udaypratapbuxar) October 6, 2025
Welcome to the Patna Metro.
Today, Honourable CM Shri @NitishKumar Ji will inaugurate the first phase of the #PatnaMetro. This journey will run from New Patliputra to Bhootnath Station.@smitaprakash @anishsingh21 @akhileshsharma1 @biharfoundation pic.twitter.com/1BgARj9il8
मेट्रो प्रोजेक्ट की स्थिति
इस मेट्रो को बिहार सरकार के सहयोग से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने तैयार किया है। यह उद्घाटन हुआ रूट कॉरिडोर-2 का हिस्सा है, जो कुल 14.5 किलोमीटर लंबा है। यह पटना जंक्शन और ISBT को जोड़ेगा और इसमें पाँच एलिवेटेड और सात अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। पटना अब देश का 24वां शहर बन गया है, जहाँ मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध है।