सोशल मीडिया पर झूठी उम्र बताना अब पड़ेगा महंगा! Meta की नई सेटिंग, अब 18+ दिखाने वालों पर भी कसा जाएगा शिकंजा

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 04:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए Meta एक नया 'PG-13' जैसा अपडेट रोलआउट करने जा रही है। इसका मकसद नाबालिगों को ऑनलाइन सुरक्षित और साफ-सुथरा एक्सपीरियंस देना है।

ये भी पढ़ें-  EPFO Rule Change: PF खाता धारक ध्यान दें! 25% पैसा हमेशा के लिए होगा लॉक? जानिए नए नियम पर क्यों हो रहा हंगामा!

 

दुनिया भर में होगा रोलआउट

कंपनी की योजना के मुताबिक ये PG-13 नियम सबसे पहले अमेरिका, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में लागू होंगे। इसके बाद साल के अंत तक इस सुरक्षा सेटिंग को बाकी देशों में भी रोलआउट किया जाएगा। यह सेटिंग उन खातों पर भी लागू होगी जो अपनी झूठी उम्र बताकर खुद को 18+ दिखाते हैं।

PunjabKesari

बच्चों की सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम

इस अपडेट को बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह गाइडलाइन बच्चों को Inappropriate Content से बचाकर, उन्हें थोड़ा सुरक्षित और क्लीन ऑनलाइन एक्सपीरियंस दे सकती है। यह दिखाता है कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियां अब बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हो रही हैं।

PunjabKesari

एक्सपर्ट्स की राय

कई एक्सपर्ट्स ने इस पहल का स्वागत किया है। वहीं Fairplay और ParentsTogether जैसे संगठनों ने इसे सिर्फ एक 'PR स्टंट' बताया है। उनका कहना है कि कंपनी को सिर्फ बड़े-बड़े ऐलान करने के बजाय असली जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इन फीचर्स को व्यावहारिक रूप से काम करने लायक बनाना चाहिए। कुछ अन्य एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अपडेट माता-पिता और बच्चों के बीच डिजिटल सेफ्टी पर ज़रूरी बातचीत शुरू करने का एक अच्छा मौका हो सकता है। भले ही इस बात पर बहस जारी है कि यह नया अपडेट कितना प्रभावी होगा, लेकिन इतना साफ है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नाबालिगों की सुरक्षा अब बड़ी कंपनियों की प्राथमिकता बनती जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News