9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी Mercedes G Wagon इलेक्ट्रिक, जानें खासियत
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 03:31 PM (IST)
ऑटो डेस्क. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि वह 9 जनवरी, 2025 को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक G Wagon (G 580) को लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक G Wagon को पहले 2024 में भारत मोबिलिटी शो में कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था। वहीं यह इलेक्ट्रिक G Wagon ग्लोबल मार्केट में इस साल के बीच से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है। कंपनी का दावा है कि यह नया इलेक्ट्रिक मॉडल ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए मशहूर G Wagon से कहीं बेहतर परफॉर्मेंस देगा।
डिज़ाइन और इंटीरियर
G 580 का डिज़ाइन पहले से ही मौजूद G 450d से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें कुछ नए बदलाव किए गए हैं। इसके ग्रिल और EQ बैज से इसकी पहचान अलग होती है। इसके एयरोडायनामिक डिज़ाइन को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं। इसमें नया A-पिलर डिजाइन और छत पर नया स्पॉइलर लिप दिया गया है, जिससे यह और भी आकर्षक और आधुनिक नजर आता है। रियर बूट पर लगे ऑप्शनल स्पेयर व्हील होल्डर को एक समान स्टाइल वाले चार्जिंग केबल होल्डर से बदला जा सकता है। इसके इंटीरियर्स में G-क्लास का ही डिज़ाइन है, लेकिन इसमें कुछ नए EV-विशेष फीचर्स और स्विचगियर दिए गए हैं।
पावरट्रेन
इसमें चार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं, जो कार के सभी चार पहियों को पावर देती हैं। प्रत्येक मोटर 147 हॉर्सपावर (hp) की पावर जनरेट करती है और इन सभी मोटरों का कुल पावर 587 hp होता है। साथ ही यह 1,165Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह G Wagon 2-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। मर्सिडीज का दावा है कि G 580 मात्र 5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की है। इसकी बैटरी पैक को एक बार चार्ज करने पर 470 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है।
इसमें फ्रंट सस्पेंशन को बेहतर बनाया गया है और इसके रियर में नया रिजिड एक्सल दिया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट है। इसके अलावा टॉर्क वेक्टरिंग को ऑप्टिमाइज्ड करने के लिए वर्चुअल डिफरेंशियल लॉक दिया गया है, जबकि पहले मैकेनिकल लॉक होता था।
G 580 के खास ऑफ-रोड फीचर्स
G 580 में ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए तीन खास फंक्शन दिए गए हैं। पहला G-Turn फंक्शन, जो इसे 720 डिग्री तक घुमाने की क्षमता देता है। दूसरा Off-Road Crawler फंक्शन है, जो इस कार को 2 किमी प्रति घंटा तक की बेहद कम गति से चलने की सुविधा देता है, जिससे यह मुश्किल इलाकों में भी आसानी से चल सके।