करतारपुर  कारिडोर पर बोली महबूबा, भारत-पाक के रिश्ते सुधारने के लिए ‘नई शुरूआत’

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 05:30 PM (IST)

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि करतारपुर गलियारा भारत और पाकिस्तान के बीच ‘संबंध सुधारने’ के लिए एक ‘नई शुरूआत’ हो सकता है।
उन्होंने सीमाओं को ‘अप्रासंगिक’ बनाने के लिए लोगों के आपसी संपर्क और द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।  महबूबा ने ट्वीट किया कि करतारपुर दो पड़ोसियों के बीच संबंध सुधारने के लिए एक नई शुरूआत हो सकता है। हम अपनी सीमाओं को नहीं बदल सकते लेकिन व्यापार को सुविधाजनक बना कर और लोगों के आपसी संपर्क को प्रोत्साहित करके उन्हें अप्रासंगिक बना दें।

महबूबा ने मीडिया की उन खबरों की भी आलोचना की जिनमें दावा किया गया है कि इस पहल से भारत में ‘खालिस्तान एजेंडा’ को बढ़ावा मिलने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि कुछ टीवी चैनल करतारपुर जैसी पहल को खालिस्तान बनाने की साजिश से जोडक़र देख रहे हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News