Lava ने भारत में लॉन्च की नई Prowatch स्मार्टवॉच सीरीज, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 05:24 PM (IST)

गैजेट डेस्क. Lava ने नई Prowatch स्मार्टवॉच सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो वॉच- Prowatch ZN और Prowatch VN पेश की हैं। Lava Prowatch ZN के सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये और मेटल स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। इसके लिए लावा ने स्पेशल कीमत अनाउंस की है, जो कि क्रमश: 2,588 रुपये और 2,999 रुपये है। वहीं Prowatch VN 1,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इन दोनों के लिए 26 अप्रैल दोपहर 12 बजे से अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर सेल शुरू होगी।


Lava Prowatch ZN स्पेसिफिकेशन

PunjabKesari

इस वॉच में 1.43 इंच एमोलेड पैनल डिस्प्ले 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इसको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिला हुआ है और इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स की है।

AOD फीचर के साथ इसकी पिक्सल डेंसिटी 326 पीपीआई है। वॉच से कॉल रिसीव और डिस्कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है।

इसमें हाई एक्यूरेसी पीपीजी सेंसर दिया गया है, जो सटीक हेल्थ पैरामीटर मेजर करता है। इसमें स्ट्रैस, एक्टिविटी, ब्रीथ, SPO2 और हार्ट रेट फीचर है। इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है।

Lava Prowatch ZN में 350mAh की बैटरी है, जो एक घंटे चार्ज होकर 7 से 8 दिन का नॉर्मल बैकअप देने में सक्षम है। इसे आईपी 68 सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।

यह वॉच 30 मिनट तक 1.5 गहरे पानी में डूबी रह सकती है। इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, 110प्लस स्पोर्ट मोड, 150+ वॉच फेस दिए गए हैं, जिन्हें प्रो वॉच एप्लिकेशन से डाउनलोड कर सकते हैं।

Prowatch VN स्पेसिफिकेशन

PunjabKesari

Prowatch VN में 1.96 इंच TFT 2.5D Curved डिस्प्ले 320x386 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 nits है। इसमें 115+ बिल्ट इन स्पोर्ट्स मोड, 150 वॉच फेस, ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है।

पानी और डस्ट सेफ्टी के लिए IP67 की रेटिंग दी गई है। स्मार्टवॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग, हार्ट रेट सेंसर, SPO2 ट्रैकर, स्ट्रैस लेवल ट्रैकर और स्लीप ट्रैकर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur