PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का आरोप, कहा- सेना ने मुसलमानों को 'जय श्री राम' बोलने के लिए किया मजबूर

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 06:52 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को आरोप लगाया कि सेना के जवानों ने पुलवामा जिले में एक मस्जिद में घुसकर मुसलमानों को ‘जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बारे में सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि तथ्यों का पता लगाया जा रहा है। 

मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर इसे‘‘उकसावे की कारर्वाई‘'करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘50 आरआर के जवानों द्वारा पुलवामा की एक मस्जिद में घुसकर मुसलमानों को‘जय श्री राम'का नारा लगाने के लिए मजबूर करने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। जब अमित शाह यहां हैं और वह भी यात्रा से पहले ऐसा कदम केवल उकसावे की कार्रवाई है,‘‘।

उन्होंने श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग से तुरंत जांच करने का भी अनुरोध किया। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि इस तरह के कृत्य संभावित रूप से जम्मू-कश्मीर में व्याप्त शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर सकते हैं। 

पूर्व मंत्री बुखारी ने ट्वीट किया ‘‘ज़दुरा पुलवामा में हुई घटना के बारे में जानकर दुख हुआ जिसमें सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर एक मस्जिद की पवित्रता का उल्लंघन किया है। यह कृत्य अत्यंत निंदनीय और हम सभी के लिए अस्वीकार्य है। केन्द्र सरकार से आग्रह करें कि इस घटना की सर्वोच्च प्राथमिकता पर जांच का आदेश दे और इस कृत्य में शामिल अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाए। इस तरह के कृत्य संभावित रूप से जम्मू-कश्मीर में व्याप्त शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News