मॉब लिंचिंग पर महबूबा का केंद्र सरकार पर हमला, रेप को भी जायज ठहराया जा सकता है

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 04:55 PM (IST)

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मॉब लिंचिंग के जरिए केंद्र सरकार पर कड़ा हमला किया है। महबूबा ने कहा कि जिस तरह किसी के खाने को लेकर भीड़ हिंसा को जायज ठहराया जा रहा है, उसी तरह किसी दिन बलात्कार को भी जायज बताया जा सकता है।  सरकार पर हमला बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि आज किसी के खाने को लेकर भीड़ हिंसा को जायज ठहराया जा रहा है। फिर रेप जैसे अपराधों का भी बचाव किया जा सकता है। क्या इसी तरह के भारत की हम कल्पना करते हैं। 

 


बता दें कि मंगलवार को मॉब लिंचिंग में मामले में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा था कि अगर लोग गोहत्या के पाप से मुक्त हो जाएंगे तो देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी रुक जाएंगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News