चुनावी बांड ''दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला'', राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तीखा हमला

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 07:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरूवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा चुनावी बॉण्ड के जरिये देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार करने में लिप्त हैं। वे राजस्थान के जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत फलोदी कस्बे में पार्टी के उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘‘अडाणी जी के शेयरों की कीमत 2014 के बाद बढ़नी शुरू हो गई और बढ़ती जा रही है... क्योंकि हिंदुस्तान को मालूम है कि अडाणी जी और हमारे प्रधानमंत्री का बहुत अच्छा रिश्ता है।''

राहुल गांधी ने कहा,‘‘ नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार मिटाना चाहता हूं। और वह चुनावी बॉण्ड योजना लाए। इसके जरिये उद्योगपतियों ने भाजपा को हजारों करोड़ रुपये दिए। मोदी ने योजना कैसी बनाई?... उन्होंने कहा कि इस योजना में पैसा देने वाले का नाम किसी को नहीं मालूम होना चाहिए। कुछ दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने कहा कि यह योजना गैर कानूनी है और इसे रद्द किया जाना चाहिए।'' राहुल गांधी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वसूली की जा रही है और इसका नाम है-चुनावी बॉण्ड।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News