मुस्लिमों के लिए अलग राज्य की मांग का महबूबा ने किया कड़ा विरोध

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 03:55 PM (IST)

जम्मू:  महबूबा ने देश के मुस्लमानों के लिए अलग राज्य बनाए जाने की मांग का विरोध करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर न तो कभी विभाजन का हिस्सा बना था और न ही हमने कभी धार्मिक आधार पर विभाजन का समर्थन किया है। उन्होंने इस तरह की मांग को दुखद बताया। उन्होंने कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर उन इस्लाम की इस तरह की मांग का विरोध टवीट् करके दिया।


महबूबा ने टवीट में बिना किसी का नाम लिए लिखा कि इस तरह की मांग का जितना विरोध किया जाए उतना कम है। मंगलवार को ग्रैंड मुफ्ती ने कहा था कि कश्मीर के मुस्मलानों को हर जगह तंग किया जाता है और उन्हें प्रताडि़त किया जाता है। उन्होंने कभी मुस्लमानों को गौ रक्षा के नाम पर तंग किया जाता है और ऐसे में मुस्लमानों के लिए देश के भीतर एक अलग राज्य बना दिया जाना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News