मेघालय: मुख्यमंत्री और शैक्षणिक संस्थानों को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने से हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 02:40 AM (IST)

शिलांगः मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और राज्य के शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक ईमेल प्राप्त होने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है। उक्त ईमेल कथित तौर पर एक आतंकी संगठन के सदस्य ने भेजा है। 

राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक आई. नोंगरांग ने शुक्रवार को बताया कि कुछ दिन पहले यहां एक मीडिया संस्थान को ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद से पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने असत्यापित व्यक्ति की ओर से भेजे गए ईमेल को गंभीरता से लिया है। 

उन्होंने कहा कि ईमेल भेजने वाले ने कथित तौर पर खुद को एक आतंकी संगठन का सदस्य बताया है और दावा किया है कि राज्य में बेरोजगारी के चलते उसने “प्रतिकार” के तौर पर ईमेल भेजा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News