नजारा खौफनाक था...कमरे में मिले पति-पत्नी के शव, बच्चियों की लाशें बेड के बॉक्स में छिपाई

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 08:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर से बरामद हुए हैं। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी तीन मासूम बेटियां शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, घर के बाहर ताला लगा हुआ था, जबकि अंदर का नजारा खौफनाक था। पति-पत्नी के शव कमरे में मिले, जिनके हाथ-पैर बंधे हुए थे, और तीनों बच्चियों की लाशें बेड के बॉक्स में छिपाई गई थीं।

हत्याकांड ने मचाई सनसनी
मृतकों की पहचान मोईन (पति), असमा (पत्नी), अफशा (8), अजीजा (4), और अदीबा (1) के रूप में हुई है। पुलिस को बच्चियों के शवों में से एक बोरी में मिला, जो बेड के अंदर रखी गई थी। घर के सामान को पूरी तरह बिखरा हुआ पाया गया, जिससे यह मामला रंजिश का प्रतीत होता है। पुलिस का कहना है कि हत्यारे शवों को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे।

रिश्तेदारों का खुलासा: मोईन का तीसरा और असमा का दूसरा निकाह
मोईन के रिश्तेदारों ने बताया कि यह उनका तीसरा निकाह था, जबकि असमा का दूसरा। पहले की शादियों से दोनों के तलाक हो चुके थे। दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी और उनके तीन बेटियां थीं। घटना के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी होने का संदेह जताया जा रहा है।

मकान निर्माण में व्यस्त था परिवार
घटना से कुछ दिन पहले ही मोईन ने नए मकान पर लेंटर डलवाया था। परिवार इस नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित था। असमा ने मकान बनने की खुशी में मोहल्ले में लड्डू बांटे थे।

पुलिस की जांच और संदिग्ध हिरासत में
पुलिस ने मौके से फॉरेंसिक सबूत इकट्ठे कर लिए हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एडीजी डीजे ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी विपिन ताडा और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने घटनास्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या के पीछे कोई करीबी व्यक्ति हो सकता है।

सवालों के घेरे में हत्या की वजह
मोहल्ले और परिवार के लोग इस बर्बर हत्या के कारणों को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस का मानना है कि यह घटना योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई है। परिवार के साथ हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News