दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के MBBS गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सफदरजंग अस्पताल की अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने छात्रावास के एक कमरे में फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल की पुलिस चौकी को बृहस्पतिवार तड़के साढ़े तीन बजे घटना की सूचना मिली।
दिल्ली की रहने वाली छात्रा एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल, सफदरजंग अस्पताल में रहती थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और सफदरजंग अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की छात्रा को छात्रावास के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया। घटना के समय कमरा अंदर से बंद था। छात्रा को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि छात्रा की डायरी में हाथ से लिखा एक ‘सुसाइड नोट' मिला है। कमरे के अंदर एंटीडिप्रेसेंट दवा के दो खाली पैकेट भी मिले। उन्होंने कहा कि छात्रा के दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और किसी भी तरह की साजिश की कोई आशंका नहीं है। छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।