विवाद के बाद पति ने कुल्हाड़ी से काटा पत्नी का गला, फिर खुद पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 04:11 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के रामपुर बरकोनिया थाना अंतर्गत सितारखांड के जंगल में बुधवार को एक व्यक्ति ने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और इसके बाद ख़ुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि रामपुर बरकोनिया थाने के पलपल गांव निवासी राजेंद्र गुर्जर (38) पत्नी रीता (35) के साथ सितारखांड के जंगल में चिरौंजी बीनने के लिए गया था। उन्होंने बताया कि वहीं पर उनमें आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे गुस्से में आकर राजेन्द्र ने रीता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
पत्नी की हत्या के बाद स्वयं भी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर पास के पेड़ से लटक गया जिससे उसकी भी मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि घटना बुधवार को दोपहर लगभग 12 की है लेकिन जंगल में होने के कारण पुलिस को लगभग चार बजे सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।