NEET परीक्षा से पहले एक और छात्रा ने की आत्महत्या, 4 महीनों में इतने बच्चों ने उठाया ये खौफनाक कदम
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 10:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क. कोटा में एक बार फिर NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा से ठीक पहले एक दुखद घटना सामने आई है। रविवार को होने वाली परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार रात को 18 वर्षीय एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शहर के पार्श्वनाथ इलाके में हुई, जहां छात्रा NEET की तैयारी कर रही थी।
मृतक छात्रा मध्य प्रदेश के श्योपुर की रहने वाली थी। उसका सपना डॉक्टर बनना था, जिसके लिए वह कोटा में अपने पूरे परिवार के साथ रह रही थी। रविवार को उसकी NEET की परीक्षा निर्धारित थी, लेकिन उससे पहले ही उसने यह भयानक कदम उठा लिया।
पुलिस के अनुसार, छात्रा ने अपने कमरे में बनी लोहे की ग्रिल में अपने स्कार्फ का फंदा बनाया और उससे लटक गई। परिवार के सदस्यों को इस घटना की जानकारी रात करीब 9 बजे मिली, जब वे उसके कमरे में पहुंचे। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने छात्रा के कमरे की गहन तलाशी ली, लेकिन उन्हें कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण उसकी आत्महत्या के पीछे का सटीक कारण अभी तक अज्ञात है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
यह घटना कोटा में इस साल का 14वां आत्महत्या का मामला है। पिछले चार महीनों में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा आत्महत्या करना चिंता का विषय है। इससे पहले वर्ष 2024 में भी कोटा में 17 छात्रों ने आत्महत्या की थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने कोचिंग संस्थानों और प्रशासन के सामने एक गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है कि कैसे छात्रों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव को कम किया जाए और उन्हें सहायता प्रदान की जाए।