कानपुर मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल से गिरकर MBBS डॉक्टर की मौत, दोस्तों को हिरासत में लिया

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 08:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को एक डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (स्वरूप नगर) शिखर ने बताया, ''बरेली की रहने वाली छात्रा दीक्षा तिवारी ने हाल ही में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। वह अपने दो सहपाठियों के साथ पांचवीं मंजिल पर गई थी, जहां से वह अचानक डक्ट (इमारत में हवा के आवागमन के लिये छोड़ा जाने वाला खाली स्थान) में गिर गई।" उन्होंने बताया कि दीक्षा के दोस्त उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दीक्षा की दोनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया है।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अभी यह निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी कि यह दुर्घटना है या आत्महत्या अथवा हत्या। मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉक्टर ऋचा गिरि ने संवाददाताओं को बताया कि दीक्षा ने मार्च में मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और कथित तौर पर किसी काम से कॉलेज की इमारत की पांचवीं मंजिल पर गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News