कर्नाटक: कंपनी में काम कर रहे कारीगर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, झारखंड का था रहने वाला

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 08:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मंगलूरु में एक कंपनी में काम कर रहे झारखंड के एक व्यक्ति की तीसरे तल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले मंगरा उरांव नामक 38 वर्षीय एक व्यक्ति की पिछली रात लगभग सवा दो बजे ‘हाइड्रोक्रेकर प्लांट' में काम करते समय तीसरी मंजिल से नीचे गिर कर मौत हो गई।

वह राज्य में दस वर्षों से ‘जेसी इंजीनियरिंग' कंपनी में ‘फिटर' के रूप में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि तीसरे तल से गिर जाने के बाद मंगरा को श्रीनिवास अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मंगरा के परिजनों को सूचित कर पुलिस ने उसके शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में सूरतकल थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कंपनी और उसके अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News