Mayday- Mayday-Mayday फिर से पायलट चिल्लाया....उड़ान के कुछ ही मिनट बाद फेल हुआ इंजन, विमान में 230 यात्री सवार

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 02:07 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के वाशिंगटन डलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से म्यूनिख के लिए रवाना हुई एक इंटरनेशनल फ्लाइट में उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद ऐसी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई जिसने कुछ देर के लिए सबकी सांसें रोक दीं। यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट UA108, जिसमें 219 यात्री और 11 क्रू सदस्य सवार थे, हवा में पहुंचते ही इंजन फेल होने की घटना का सामना करना पड़ा।

यह हादसा बीते हफ्ते 25 जुलाई को शाम करीब 6 बजे हुआ, जब 10,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के बाएं इंजन ने अचानक काम करना बंद कर दिया। स्थिति को गंभीर देखते हुए पायलट ने तत्काल "Mayday" कॉल देकर आपातकाल की घोषणा कर दी, जो किसी भी संभावित विमान संकट की सबसे उच्च स्तरीय चेतावनी होती है।

जानलेवा संकट को टालने वाली लैंडिंग
Mayday सिग्नल मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने फ्लाइट को डलेस एयरपोर्ट लौटने की अनुमति दी। करीब 8:33 बजे रात, फ्लाइट को सफलतापूर्वक लैंड करा लिया गया। पायलट की त्वरित प्रतिक्रिया, तकनीकी दक्षता और संयम की बदौलत इस खतरे को टाल दिया गया।

एयरपोर्ट की फायर और रेस्क्यू टीम ने तुरंत विमान की जाँच की और उसे गेट तक सुरक्षित खींचकर ले जाया गया। किसी भी यात्री या चालक दल को कोई चोट नहीं आई, जिसे इस घटना का सबसे सुकून देने वाला पहलू कहा जा सकता है।

यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम, अन्य फ्लाइट्स प्रभावित नहीं
यूनाइटेड एयरलाइंस ने तुरंत फ्लाइट को रद्द कर दिया और सभी यात्रियों के लिए नई यात्रा व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं।
वहीं एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस घटना का अन्य उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News