एफएस क्वात्रा का बयान- मॉरीशस भारत की पड़ोस नीति प्राथमिकताओं के तहत बहुत महत्वपूर्ण घटकों में से एक

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 02:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मॉरीशस यात्रा पर एक विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा है कि मॉरीशस भारत की पड़ोस नीति के तहत प्राथमिकताओं का एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटक और खंड है। उन्होंने कहा कि-“भारत-मॉरीशस संबंधों में ताकत और सार को पुनः प्राप्त करने के लिए, मॉरीशस के साथ हमारा संबंध विशेष और ऐतिहासिक रूप से अद्वितीय है।

PunjabKesari
क्वात्रा ने कहा कि भारत और मॉरीशस के नेताओं के बीच नियमित, उच्च स्तरीय राजनीतिक बातचीत भी होती रहती है। उन्होंने कहा, “तो, मॉरीशस एक तरह से इन तीन प्रमुख नीति स्तंभों पर स्थित है जिनका भारत सरकार मानती है। देशों के नेताओं के बीच बहुत नियमित, लगातार और गहन उच्च-स्तरीय राजनीतिक जुड़ाव होते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News