शर्मसार: कोरोना के खौफ से लड़की को कंडक्टर ने बस से बाहर फेंका, दर्दनाक मौत (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली: मथुरा टोल प्लाजा के पास एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोरोना वायरल के खौफ के कारण एक लड़की की जान चली गई। बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उस पर कोरोना संक्रमित होने का संदेह जताया और मथुरा टोल प्लाजा के पास बस से फेंक दिया, जहां उसकी मौत हो गई। यह लड़की पूर्वी दिल्ली के मंडालवी इलाके की रहने वाली थी। लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़की को दिल्ली से कोरोनावायरस का टेस्ट करवाकर भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लड़की को पथरी के दर्द होने की वजह से कमज़ोरी थी जिसकी वजह से उसे चक्कर आया था और वो ठीक से चल नहीं पा रही थी लेकिन लोगों ने उसे कोरोना संक्रमित घोषित कर बस से नीचे फेंक दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Related News