जयपुर : 10 रुपए के लिए बस कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर हमला किया, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 10:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क : जयपुर में एक बस परिचालक ने 10 रुपये अतिरिक्त किराया देने से इनकार करने पर एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कानोता थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह की है और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी ने परिचालक के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज करवाया। सिंह ने बताया कि लो फ्लो बस के परिचालक के खिलाफ मारपीट संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आरएल मीणा (75) की ओर से परिचालक घनश्याम शर्मा के खिलाफ दर्ज शिकायत के अनुसार, शुक्रवार सुबह 11 बजे वह जयपुर से नायला जाने वाली बस में सफर कर रहे थे। उन्होंने कानोता बस स्टॉप तक का टिकट लिया था और आरोप है कि सफर के दौरान बस नायला तक पहुंच गई, लेकिन परिचालक ने उन्हें कानोता बस स्टॉप पर नहीं उतारा। सिंह ने बताया कि गाड़ी के नायला पहुंचने पर बुजुर्ग बस से उतरने लगे तो परिचालक घनश्याम ने उनसे 10 रुपये का अतिरिक्त किराया मांगा जिसपर बुजुर्ग ने उन्हें कानोता पर नहीं उतारने का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया।
राजधानी मे #कंडक्टर ने #रिटायर्ड_IAS_अधिकारी के साथ की #मारपीट
— एक नजर (@1K_Nazar) January 11, 2025
ऐसे लोगो को प्रशासन, कानून के होने का अहसास करवाये!
ये वीडियो #जयपुर_शहर का बताया जा रहा है मामला कुछ भी हो लेकिन एक #बुजुर्ग_व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल उचित नही था इस पर #तुरंत_संज्ञान_लेना_चाहिए। pic.twitter.com/3AjzcDyWR5
थानेदार के मुताबिक इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। घटना का एक वीडियो भी रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएल) ने आरोपी परिचालक घनश्याम शर्मा को निलंबित कर दिया।