तेज पानी के बहाव के बीच फंसी मिनी बस, बाल-बाल बची सवारियां

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 03:48 PM (IST)

साम्बा : पिछले तीन दिन से हो रही मूसलादार बारिश से साम्बा के सुम्ब गोरन की और जाने वाला रास्ता बंद हो गया और तकरीबन 150 से अधिक छोटे बड़े गाँवो का सडक़ सम्पर्क साम्बा शहर से कट गया।  वहीं  इस बारिश के बीच इस मार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते उस समय बच गया जब 30 सवारियां भरकर एक मिनीबस खड्ड  को पार कर रही थी कि  पानी के तेज बहाव में फंस गई। किसी तरह से स्थानीय लोगों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला गया जबकि उसके तुरंत बाद खड्ड  में बाढ़ आ गई और जिससे मेटाडोर काफी दूर तक बह गई।  


 स्थानीय लोगों द्वारा जेसीबी और रस्सी की सहायता से मेटाडोर को बांधने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुकी और दूर तक बह गई।  पानी काफी होने के कारण मार्ग बंद  हो गया है  जिससे लोगों को काफी दिक्कत आ रही है और लोग पैदल ही अपनी मंजिल की और जाने को मजबूर हैं। वहीं रोष प्रकट करते हुए लोगों ने कहा कि ना तो इस गाड़ी को निकालने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई मद्द की गई और ना ही इस खड्ड  में पुल बनाने का कोई उपाय किया जा रहा है जिससे  बरसात के दिनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News