भारत में लॉन्च हुआ Maruti Baleno Regal Edition, शानदार फीचर्स से है लैस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 01:25 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Maruti Baleno का Regal Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस एडिशन के लिए विभिन्न वेरिएंट्स में अलग-अलग अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी, जिसमें Sigma वेरिएंट के लिए 60,199 रुपए, Delta वेरिएंट के लिए 49,990 रुपए, Zeta वेरिएंट के लिए 50,428 रुपए और Alpha वेरिएंट के लिए 45,829 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। मारुति बलेनो की कीमत 6.66 लाख रुपए से शुरू होकर 9.83 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है।

पावरट्रेन

PunjabKesari
इस एडिशन में 1.2-लीटर का चार-सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल हैं। कंपनी डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट के साथ वैकल्पिक CNG किट भी प्रदान करती है।


फीचर्स

PunjabKesari
Maruti Baleno Regal Edition में अंडरबॉडी स्‍पॉयलर, प्रीमियम सीट कवर, थ्रीडी मैट, बॉडी साइड मोल्‍डिंग, मड फ्लैप, थ्रीडी बूट मैट, क्रोम गार्निश, इंटीरियर स्‍टाइलिंग किट, वैक्‍यूम क्‍लीनर, फॉग लैंप, बॉडी कवर, नेक्‍सा कुशन, डोर वाइजर, प्रोटेक्‍टिव सिल गार्ड, एयर इनफ्लेटर, विंडो कर्टेन, लोगो प्रोजेक्‍टर लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News