Ola Electric ने भारत में लॉन्च की Gig और S1 Z सीरीज, कीमत सहित जानें खासियत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 12:46 PM (IST)
ऑटो डेस्क. ओला इलेक्ट्रिक ने Gig और S1Z सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस नई रेंज में 4 मॉडल- Ola Gig, Ola Gig+, Ola S1 Z और Ola S1 Z+ शामिल है। इन मॉडलों की कीमतें क्रमशः 39,999 रुपए, 49,999 रुपए, 59,999 रुपए और 64,999 रुपए एक्स-शोरूम है। कंपनी ने इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और ग्राहक इसे महज 499 रुपए देकर बुक कर सकते हैं। ओला के Gig और S1 Z सीरीज की डिलीवरी क्रमशः अप्रैल 2025 और मई 2025 से शुरू की जाएगी।
Ola Gig
Ola Gig स्कूटर में 1.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 112 किमी तक की रेंज (IDC-प्रमाणित) देती है। इसका मतलब है कि यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज में अच्छी दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर में कंपनी ने एक रिमूवेबल 1.5 kWh की बैटरी पैक दी है। यह 12 इंच के टायर से लैस है।
Ola Gig+
इस स्कूटर में 1.5 kWh की क्षमता की रिमूवेबल सिंगल/डुअल बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है। इस स्कूटर की सिंगल बैटरी 81 किमी की रेंज देती है यानी दो बैटरियों के साथ ये स्कूटर 157 किमी की रेंज देने में सक्षम है।
Ola S1 Z
Ola S1 Z डुअल 1.5 kWh रिमूवेबल बैटरियों के साथ आता है, जो IDC-प्रमाणित 75 किमी (डुअल बैटरी पर 146 किमी) की रेंज प्रदान करता है। यह स्कूटर 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड, एलसीडी डिस्प्ले और 2.9 kW की हब मोटर के साथ आता है, जो इसे 0-40 किमी/घंटा की गति तक सिर्फ 4.8 सेकंड में पहुंचने में सक्षम बनाता है।
Ola S1 Z+
Ola S1 Z+ में भी 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी दी गई है, जो 75 किमी की रेंज देती है और दो बैटरियों के साथ इसे कुल 146 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड भी 70 किमी प्रति घंटा है। इसमें 14 इंच के बड़े टायर दिए गए हैं, जो बेहतर स्टेबिलिटी और आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान करते हैं।
Ola Electric ने कहा- "Gig और S1 Z सीरीज दोनों के लिए रिजर्वेशन 26 नवंबर से सिर्फ 499 रुपये में शुरू हो रहे हैं। स्कूटरों की नई रेंज ड्यूरेबल, भरोसेमंद, किफायती और फ्लेक्सिबल सॉल्यूशन प्रदान करती है, जिसमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है। ये स्कूटर्स ग्रामीण, सेमी-अर्बन और अर्बन कस्टमर्स के पर्सनल और कमर्शियल उपयोग की जरूरतों को पूरा करती है।"