सूरत में ''आप'' नेता गिरफ्तार, राशन दुकानदारों से लाखों की वसूली का लगा आरोप, सामने आया वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 11:41 AM (IST)
नेशनल डेस्क: गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सूरत पुलिस ने आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी श्रवण जोशी और उसके एक साथी को राशन दुकान मालिकों से पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सूरत पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम ने की है।
शिकायत के मुताबिक श्रवण जोशी और उसके साथी संपत चौधरी ने सूरत के लिंबायत इलाके में सरकारी मान्यता वाली सस्ते खाने की दुकान के मालिक को ब्लैक मार्केटिंग करने और लाइसेंस कैंसिल करवाने की धमकी दी थी। आरोपियों ने दुकान पर आए ग्राहकों को भड़काने और मोबाइल फोन पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी थी।
<
🚨 BIG! Surat police ARRESTED Shravan Joshi, general secretary of the Aam Aadmi Party (AAP) youth wing, & an associate for extorting ration shop owners using videos.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 30, 2025
A ₹3.5 lakh settlement was negotiated, with ₹1 lakh taken on the spot; further investigation is underway. pic.twitter.com/CcllqoL5P8
>
जानकारी के मुताबिक मामला निपटाने के लिए 3.5 लाख रुपये में डील तय हुई थी, जिसमें से 1 लाख रुपये मौके पर ही ले लिए गए थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब दुकानदार ने पैसे दिए तो उसने सबूत के तौर पर उसका वीडियो बना लिया था। जिसके बाद पुलिस ने श्रवण जोशी, संपत चौधरी और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के सूरत शहर अध्यक्ष धर्मेश भंडेरी ने इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। उनका दावा है कि श्रवण जोशी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे थे, जिसके कारण उनके खिलाफ यह राजनीतिक कार्रवाई की गई है।
