शहीद मेजर के आखिरी शब्द, कहा- ''आज मुकाबला होगा''(Pics)
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 04:14 PM (IST)
मुंबईः कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए बहादुर मेजर सतीश दहिया ने आतंकियों से लोहा लेने से ठीक पहले अपने साथी सबीर खान से कहा था 'आज मुकाबला होगा'। ये मेजर के आखिरी शब्द थे, जिसके बाद वह आतंकियों के एनकाउंटर के दौरान शहीद हो गए। सबीर खान हंदवाड़ा पुलिस में सब-डिविजनल ऑफिसर है। हंदवाड़ा में हुए टेररिस्ट एनकाउंटर में खान भी एकाउंटर टीम का हिस्सा थे। खान बताते हैं कि शुरुआत में सतीश एनकाउंटर टीम का हिस्सा नहीं थे। ऑपरेशन के लिए जाने से कुछ ही देर पहले मेरी रिक्वेस्ट पर उन्हें टीम लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जब हम ऑपरेशन के लिए निकल रहे थे, उस वक्त गाड़ी में बैठते हुए सतीश बोले 'आज मुकाबला होगा।' मैंने मुस्कुराते हुए पूछा -वाकई? इस पर सतीश बोले 'भरोसा रखो।'
अपने दोस्त और साथी शहीद मेजर पर गर्व करते हुए खान ने कहा, यही हमारी आखिरी अनफॉर्मल बातचीत थी। यह भरोसा ही है जिसके कारण हमारा तिरंगा आसमान में लहरा रहा है। खान के मुताबिक, पिछले महीने हमारे एक साथी को शौर्य चक्र मिला है, जिस पर हम सब साथी एक साथ खुशी मना रहे थे। इस दौरान सतीश ने कहा था- देखना दोस्त, अगले महीने मैं तुमसे बड़ा मेडल लूंगा। खान कहते हैं कि मेजर सतीश के शब्द सच हो गए। आज उन्होंने वाकई सबसे बड़ा मेडल हासिल किया है। साथ ही 1.2 करोड़ भारतीयों के दिल में प्यार भरी जगह भी बना ली। अपने दोस्त और शहीद मेजर के प्रति प्यार जताते हुए खान ने कहा, तुम्हें उस जहां में शांति मिले दोस्त। मैं हर शाम दूर आसमान में अपने पसंदीदा तारे के रूप में तुम्हें देखूंगा।