शहादत का जाम पीने वाले शहीदों के परिवार के लिए खड़ी पंजाब सरकार
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 04:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क. पंजाब सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की वित्तीय मदद मिल रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीदों के वारिसों को यह राशि देने की योजना शुरू की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान खुद शहीदों के घर जाकर परिवारों के साथ दुख साझा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री का कहना है कि पंजाब सरकार ने यह नीति बनाई है कि जो सैनिक या फौजी जवान ड्यूटी के दौरान देश के किसी भी कोने में शहीद होंगे, उनके परिवारों को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री मान का मानना है कि शहीदों के परिवारों का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है।
इस पहल के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए के चेक सौंप रहे हैं। शहीदों के परिवारों ने पंजाब सरकार द्वारा की गई इस विशेष पहल के लिए धन्यवाद भी किया है।