प्रेमी के साथ नया जीवन बिताने के लिए शादीशुदा महिला ने उठाया खौफनाक कदम, पोल खुली तो सामने आया यह सच
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क। पालघर में एक 38 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने ही भांजे को अगवा कर लिया। महिला ने यह कदम अपने प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करने के लिए उठाया था। वह यह दिखाना चाहती थी कि अपहृत बच्चा उसके और उसके प्रेमी का है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला ने बच्चा बिहार के नालंदा में ले जाकर उसे वहां रखा था। हालांकि पुलिस ने बच्चे को बचा लिया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घुमाने के बहाने भांजे को लेकर फरार हुई महिला
मांडवी पुलिस थाने के निरीक्षक संजय हजारे के अनुसार महिला ने 18 फरवरी को पालघर के वसई इलाके के मांडवी से अपने भाभी के बेटे को घुमाने के बहाने ले लिया। इसके बाद महिला अचानक फरार हो गई। जब परिजनों को बच्चे का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। मांडवी पुलिस ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना का इस्तेमाल करते हुए महिला की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि महिला बिहार के नालंदा जिले में छिपी हुई थी।
यह भी पढ़ें: आधी रात बीच रास्ते युवक को टहलते मिली अजनबी महिला, धीमे से पास बुलाया और बोली...
नालंदा में छापेमारी, महिला गिरफ्तार
इसके बाद मांडवी पुलिस की टीम ने बिहार के नालंदा में पहुंचकर वहां की खुफिया इकाई (डीआईयू) और स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की। मीरनगर के सूर्यचक गांव में कुछ घरों पर छापेमारी के दौरान महिला को बच्चे के साथ एक घर में पकड़ा गया। पुलिस ने तुरंत बच्चे को सुरक्षित किया और उसे उसके परिवार को सौंप दिया। महिला को भी रविवार को मांडवी लाया गया जहां उसने पुलिस को बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। महिला ने स्वीकार किया कि वह बिहार में अपने प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करना चाहती थी।
यह भी पढ़ें: मॉरीशस पहुंचे PM Modi, प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने किया भव्य स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
प्रेमी से शादी करने की थी योजना
पुलिस के अनुसार महिला ने अपने प्रेमी से यह नहीं बताया था कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। उसने खुद को अविवाहित और गर्भवती होने का दिखावा किया और अपने प्रेमी को विश्वास दिलाने के लिए भाभी के बेटे को अगवा किया। महिला ने अपने प्रेमी को वीडियो कॉल पर बच्चे का चेहरा भी दिखाया ताकि उसे यह विश्वास हो सके कि बच्चा उसका है। महिला का इरादा था कि वह प्रेमी के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए बच्चा को प्रमाण के रूप में पेश करेगी।
फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।