PM मोदी से मिले कैथोलिक बिशप्स के अध्यक्ष मार एंड्रयूज थाजथ, पोप फ्रांसिस को भारत आमंत्रित करने को कहा
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 02:18 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम/नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस को भारत की यात्रा पर आने के लिए फिर न्योता भेजेंगे। कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) के अध्यक्ष आर्चबिशप एंड्र्यूज थाजाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें कैथोलिक चर्च की ओर से क्रिसमस की बधाई देने के बाद कहा कि उन्होंने ‘पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता' देने का सीबीसीआई के पूर्व अध्यक्ष कार्डिनल ओस्वाल्ड ग्रेसियस का अनुरोध दोहराया। सीबीसीआई भारत में कैथोलिक बिशप की शीर्ष संस्था है।
सीबीसीआई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री ने उन्हें जवाब दिया कि उन्होंने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता पहले ही दिया था और 31 अक्टूबर, 2021 को वेटिकन की यात्रा के दौरान उन्होंने (मोदी) उनसे (पोप) स्वयं मिलकर इसे दोहराया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पोप फ्रांसिस को आमंत्रित करते रहेंगे और उन्हें भारत लाने का प्रयास करेंगे।''