उड़ीसा में 72 महिलाओं सहित 222 नक्सली सर्मथकों ने किया सरेंडर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 01:35 AM (IST)

जगदलपुर: मंगलवार को छग-उड़ीसा सीमा पर स्थित मलकानगिरी बीएसएफ कैंप में 72 महिलाओं सहित 222 नक्सली सर्मथकों ने कमांडेंट के समक्ष सरेंडर किया है। पुलिस के अनुसार 222 नक्सली समर्थक मलकानगिरी बीएसएफ कैंप पहुंचे। कैंप में पहुंचने के बाद सभी नक्सलियों ने नक्सलवाद का साथ छोडऩे का संकल्प लिया। नक्सली समर्थकों में 19 जनमिलिशिया सदस्य व 12 ग्राम कमेटी सदस्य के अलावा एसीएम के भी सदस्य है।

एसपी मित्रभानु महापात्र ने बताया कि सरेंडर करने वाले समर्थकों में सनाटेकगुड़ा से 77, बड़ेटेकगुड़ा से 78 व कॉलोनी टेकगुड़ा से 67 हैं। यह इलाका नक्सलियों के प्रभुत्व वाला क्षेत्र हैं। पूर्व में यह समर्थक नक्सलियों की मदद करते थे। हिंसा का रास्ता छोडऩे वाले सभी समर्थकों शासन की पुनर्वास नीति के तहत तमाम सुविधाएं मुहैय्या करवायी जाऐंगी। मालूम हो कि 21 नवंबर को भी यहां 101 नक्सली समर्थकों ने एसपी के सामने सरेंडर किया था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News