भाजपा पर बरसे सिसोदिया, ACB-CBI काे कहा ''तोता मैना''

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार और बीजेपी की एक बार आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ट्वीट में दिखाई दी है। अपने ट्वीट में सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार काम कर रही है और बीजेपी लगी है कि इनको रोका कैसे जाए। सीबीआई, एसीबी ये तोता-मैना सब इसी काम में लगे हैं। जांच एजेंसियों पर सिसोदिया पहले भी ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं। 

पहले भी कर चुके हैं एेसी टिप्पणी
बता दें कि इसी साल 11 जुलाई को भी सिसोदिया ने कहा था कि मोदी ने तोता, मैना, कौवा (सीबीआई, एसीबी व दिल्ली पुलिस) को आम अादमी पार्टी के पीछे लगा रखा है। वहीं, शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने कहा था कि एग्रीकल्चर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया, मनीष को एसीबी ने सम्मन किया, वक्फ बोर्ड रद्द कर दिया और भी अड़ंगे लगाए जा रहे हैं क्योंकि दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News