मणिपुर की सड़कों पर महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर केंद्र सरकार पर भड़की ये लड़की, खूब वायरल हो रहा VIDEO
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक तरफ जहां चंद्रायन-3 की सफलता को लेकर पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाए और 2 देशों की यात्रा के बाद सीधे बेंगलुरू ISRO सेंटर पहुंच वेज्ञानिकों से मुलाकात की वहीं, दूसरी तरफ नेटिजन्स ने नई जंग छेड़ते हुए एक बार फिर से मणिपुर का मुद्दा उछाल दिया है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि जहां देश में माताओं-बहनों की इज्जत को सरेआम सड़क पर उछाला गया उसे लेकर अब तक पीएम मोदी के दिल हमदर्दी पैदा नहीं हुआ और आज तक पीएम मोदी मणिपुर नहीं गए।
इस बीच सोशल मीडिया X पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा। पीएम मोदी के 5 लाख के मशरूम खाने से लेकर 15 लाख के सूट पहनने तक लड़की ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।
एक पत्रकार के सवाल पर भड़कते हुए लड़की का कहना है कि इस देश की बेटियों के खुद को पिता बताने वाले पीएम मोदी अब तक मणीपुर नहीं गए। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री के रहते बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में है। महिला ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी की बेटी को उस जगह नंगा कर दिया जाता तो क्या वह बर्दाश्त करते एक आम पिता भी पूरे गांव को आग लगा देता लेकिन हमारे प्रधानमंत्री अब तक चुप्पी साधे हुए है।
आप भी सुने वायरल हो रही लड़की का ये वीडियो.....
This should shut down all the whataboutery of Bhakts.
— Nimo Tai (@Cryptic_Miind) August 25, 2023
Must watch video pic.twitter.com/dlaZuFoBPE