मणिपुर: सत्तासीन बीरेन सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, साबित किया बहुमत

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली: एन. बीरेन सिंह सरकार ने मणिपुर विधानसभा में आज विश्वास मत हासिल कर लिया।  60 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार के पक्ष में 32 जबकि विपक्ष में 27 वोट पड़े। केवल कांग्रेस सदस्यों ने सरकार के खिलाफ वोट किया जबकि भाजपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी),नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ),लोकजन शक्ति पार्टी, तृणमूल और निर्दलीय विधायकों ने सरकार के पक्ष में वोट किया।

11 मार्च को घोषित चुनाव परिणामों में मणिपुर की 60-सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 28 सीटें मिली थीं जबकि भाजपा को 21 सीटें मिली थीं। भाजपा ने अन्य विधायकों के समर्थन के दावों के साथ सरकार गठन का दावा पेश किया था, जिसे राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने मान लिया और उन्हें राज्य में सरकार बनाने का न्यौता दिया। जिसके बाद 15 मार्च को भाजपा नेता एन.बीरेन सिंह को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई और एनपीपी नेता यूमनाम जयकुमार सिंह को डिप्‍टी सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News