सीट बेल्‍ट न लगाने पर पुलिसवाले ने लगाया जुर्माना, ड्राइवर ने बीच सड़क पर खुद को लगाई आग

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 11:25 AM (IST)

चेन्नई: यहां कथित रूप से अपनी सीट बेल्ट नहीं बांधने के लिए लगाए गए जुर्माने को लेकर यातायात पुलिस के साथ हुई बहस के बाद एक कैब चालक ने खुद को सरेराह आग लगा ली। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे 21 वर्षीय मणिकंदन को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि तिरूनेलवेली जिले के रहने वाले युवक पर कथित रूप से सीट बेल्ट बांधे बिना कार चलाने के कारण जुर्माना लगाया गया था।  

हालांकि चालक ने जुर्माने का भुगतान कर दिया था लेकिन उसके यातायात पुलिस के र्किमयों के साथ बहस हो गई और उसने अपने मोबाइल फोन पर कथित ‘‘पुलिस प्रताडऩा’’ की तस्वीरें खींचने का प्रयास किया। चालक इसके बाद अचानक अपनी कार से पेट्रोल निकाल लाया और अपने ऊपर छिड़कर आग लगा ली।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News