कुपवाड़ा में सेना ने चलाया व्यापक सर्च आपरेशन, कमांडोज ने जंगलों का चप्पा-चप्पा खंगाला

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 01:44 PM (IST)

श्रीनगर: पैरा कमांडोज की मद्द से सेना ने कुपवाड़ा में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। नार्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कालारूस में शुक्रवार रात को 41 आरआर के मुख्यालय पर आतंकियों के हमले के बाद सेना ने जंगलों का चप्पा-चप्पा छान मारा। इसमें सेना ने पैरा कमांडोज की मद्द भी ली। मुख्यालय पर हमले के दौरान सेना और आतंकियों के बीच करीब दस मिन्ट तक गोलीबारी हुई। इस हमले में  1 जैक राइफल का एक जवान भी घायल हो गया है। घायल जवान को श्रीनगर के द्रगमुला आर्मी अस्पताल भर्ती किया गया है। हमले के फौरन बाद सेना ने कालारूस के कुनाड, कन्नी बहक, मनीगाह और चाट जंगल क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान चलाया।

पुलवामा में सर्च आपरेशन खत्म
श्रीनगर के पुलवामा में अलकायदा कमांडर जाकिर मूसा के छिपे होने की खबर पर चलाया गया सर्च आपरेशन सेना ने समाप्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी भागने में कामयाब रहा है। लोगों ने भी पत्थराव कर आतंकी को भगाने में मद्द की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News