ऑफ द रिकार्ड: मेनका पीलीभीत से नहीं, करनाल से चुनाव लड़ना चाहती हैं, वसुंधरा का इंकार

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 05:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अगर 2019 का लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है तो महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी अपने परम्परागत पीलीभीत निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लडऩा चाहतीं, इसकी बजाय वह हरियाणा में करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। 
PunjabKesari
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा है कि मेनका ने पिछले सप्ताह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। मेनका ने उनसे अनुरोध किया कि पीलीभीत में मौजूदा राजनीतिक स्थिति उनके अनुकूल नहीं। करनाल के मौजूदा लोकसभा सांसद अश्विनी कुमार ने इस बार करनाल से चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है इसलिए इस सीट से उनके नाम पर विचार किया जाए। 
PunjabKesari
बताया जाता है कि अमित शाह ने मेनका से कहा कि उनके अनुरोध पर विचार किया जाएगा। शाह ने मेनका को सलाह दी कि वह राज्य के नेताओं से सलाह-मशविरा करें। बाद में मेनका ने इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात की। यद्यपि मेनका गांधी 2014 में पीलीभीत लोकसभा सीट बड़े अंतर से जीती थीं और उनको 52 प्रतिशत वोट मिले थे। सपा और बसपा के बीच एकता और कांग्रेस के साथ उनकी अप्रत्यक्ष सहमति ने मेनका की रातों की नींद उड़ा दी है। मेनका को पिछले चुनावों में 5.46 लाख वोट मिले थे, इस तरह उनके 3 विरोधी अगर 2019 में इकट्ठे हो जाते हैं तो उनको 4.66 लाख वोट मिलेंगे इसलिए स्थिति उनके लिए सुरक्षित नहीं और अब हवा भी बदल रही है। 
PunjabKesari
मौजूदा स्थिति में पीलीभीत कोई सुरक्षित सीट नहीं रही। एक अन्य महिला नेता ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने स्पष्ट तौर पर लोकसभा चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया है।
PunjabKesari
पार्टी उच्च कमान चाहती है कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ें ताकि सही संकेत दिया जाए और भाजपा सभी 25 सीटें जीतकर अपने बढिय़ा प्रदर्शन को दोहरा सके मगर उन्होंने इंकार कर दिया और दृढ़ता से कहा कि वह अपने पुत्र दुष्यंत सिंह का स्थान नहीं बदलेंगी जो पहले ही 2 बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। वसुंधरा ने कहा कि वह राज्य की राजनीति से बाहर नहीं जाएंगी। उन्होंने अमित शाह को एक संदेश भेजा है कि यह आप पर निर्भर है कि उनके बेटे दुष्यंत को लोकसभा का टिकट दें या न दें मगर वह जयपुर से बाहर नहीं जाएंगी। वसुंधरा के इस फैसले ने भाजपा को बड़ी दुविधा में डाल दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News