3 करोड़ की विदेशी मुद्रा के साथ दुबई जा रहा था शख्स, मुंबई एयरपोर्ट पर CISF ने दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 06:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने मंगलवार को यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुबई जा रहे एक यात्री को 14 दिरहम की गड्डियां ले जाते हुए पाए जाने पर हिरासत में ले लिया। 22,500 दिरहम जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान पालेकर लियाकत अब्दुल्ला (भारतीय) के रुप में हुई है, जिसे मंबई से दुबई की यात्रा करनी थी।

अधिकारी ने कहा कि, "टर्मिनल-2 के सुरक्षा होल्ड एरिया में एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच के दौरान, सीआईएसएफ कर्मियों ने एक यात्री के हैंड बैग के अंदर मुद्रा नोटों की संदिग्ध छवि देखी। अधिकारियों ने तुरंत कन्वेयर बेल्ट को रोका और बैग को जांच के लिए रखा। अधिकारी ने कहा कि, बैग की जांच करने पर लगभग 3 करोड़ रुपए मूल्य के 14,22,500 दिरहम पाए गए। 

अधिकारी ने कहा, 'पूछताछ करने पर यात्री इतनी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। सीआईएसएफ और कस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और मामले में आगे की कार्रवाई के लिए यात्री को बरामद विदेशी मुद्रा के साथ कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया है।' 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News