वैक्सीन लेने से बचने के लिए नारियल के पेड़ पर चढ़ा आदमी, काफी देर तक ड्रामा, जानें आगे क्या हुआ

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क- केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी के पास कोनेरीकुप्पम गांव में उस समय दिलचस्प वाकया सामने आया जब एक 40 वर्षीय व्यक्ति कोविड का टीका लगवाने से बचने के लिए नारियल के पेड़ पर चढ़ गया। पुड्डुचेरी सरकार प्रदेश को शत-प्रतिशत टीकाकरण राज्य बनाने के लिए कई कदम उठा रही है।

इसी के तहत आशा कार्यकर्ताओं ने गांवों में घर-घर जाकर टीका लगाने के अभियान के तहत सोमवार की शाम को कोनेरीकुप्पम गांव का दौरा किया, तो पता चला कि एक घर में एक व्यक्ति को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है। जब उन्होंने टीका लगाने के लिए जोर दिया, तो वह आदमी घर से बाहर निकला और भागकर नारियल के पेड़ पर चढ़ गया।

बार-बार अनुरोध करने के बावजूद वह नीचे नहीं उतरा तो स्वास्थ्य कर्मी उसे बिना वैक्सीन दिये ही वहां से चले गये। ऐसे ही एक और दिलचस्प वाकये में इसी गांव की एक बूढ़ी महिला ने उस समय ऐसा नाटकीय व्यवहार किया कि जैसे वह ‘देवी मरियथा' अभिनय का आशा कार्यकर्ताओं को डरा दिया, जब महिला और उसके पति को टीका लगाने के लिए कहा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News