पहले पालतू मुर्गे के साथ मिटाई अपनी हवस, फिर मासूम संग कर डाली गंदी हरकत, बोला- 'मम्मी यही अंकल मुझे पोर्न...'
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बोरीवली वेस्ट से एक ऐसा चौंकाने वाला और रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने सबको स्तब्ध कर दिया है। यहां एक अधेड़ शख्स पर पहले अपने पालतू मुर्गे के साथ घिनौना कुकर्म करने और बाद में एक मासूम बच्चे के साथ गंदी हरकतें करने का आरोप लगा है। बच्चे ने अपने माता-पिता को बताया की यही अंकल मुझे पोर्न वीडियो दिखाते थे और धमकाते भी थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय न्याय संहिता तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
छत से सामने आया घिनौना सच
घटना 22 जून की है जब एक 48 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट जो अपनी पत्नी, बेटी और 10 वर्षीय बेटे के साथ रहते हैं रविवार को अपने घर पर थे। दोपहर में वह छत पर गए जहां से उन्होंने अपनी पहली मंजिल पर रहने वाले पड़ोसी को एक फ्रॉस्टेड ग्लास विंडो (धुंधले शीशे वाली खिड़की) से देखा।
जो दृश्य उन्होंने देखा वह बेहद वीभत्स था। उन्होंने देखा कि उनका अविवाहित पड़ोसी अपने पालतू मुर्गे को पहले चूम रहा था और फिर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। इस घिनौने कृत्य को उन्होंने तुरंत अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।
यह भी पढ़ें: सुहागरात के 15 दिन बाद 'मैं अभी आई' कहकर लाई दूध, पीते ही बदल गया पति का मूड, फिर सुबह जो हुआ...
बेटे के खुलासे से उड़े होश: "यही अंकल मुझे पोर्न वीडियो दिखाते थे"
जब मेकअप आर्टिस्ट ने यह वीडियो अपनी पत्नी को दिखाया, तभी उनका 10 वर्षीय बेटा भी पास में खड़ा था। बेटे ने वीडियो देखकर जो बात कही उसने पूरे परिवार को दहला दिया। बच्चे ने कहा, "मम्मी, यही अंकल मुझे पहले पोर्न वीडियो दिखाते थे और धमकाते थे किसी को मत बताने के लिए।"
इस डरावने खुलासे से पूरा परिवार सदमे में आ गया। शुरुआत में परिवार डर और शर्म के कारण पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से हिचक रहा था लेकिन बाद में एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने मंगलवार को बोरीवली पुलिस थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों ने पति को बनाया हैवान, सो रही थी पत्नी, फिर आई वो रात...
आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
शिकायत दर्ज होने के बाद बोरीवली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की धारा 12 (यौन उत्पीड़न) के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह मामला समाज में बच्चों की सुरक्षा और जानवरों के प्रति क्रूरता जैसे गंभीर मुद्दों पर चिंता बढ़ा रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।