ममता ने केंद्र पर साधा निशाना, देश में बताए ‘सुपर इमरजेंसी’ जैसे हालात

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 08:16 PM (IST)

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज दावा किया कि असम-एनआरसी मुद्दे को लेकर सिलचर के दौरे पर गए पार्टी के एक प्रतिनिधमंडल से आज हवाईअड्डे पर हाथापाई की गई। उन्होंने भाजपा पर देश में ‘‘सुपर इमरजेंसी’’ थोपने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस घटना से भाजपा का पर्दाफाश हो गया है और जानना चाहा कि किस कानून के तहत तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल को सिलचर हवाईअड्डे पर रोका गया।

PunjabKesari

दिल्ली से कोलकाता पहुंचने पर ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब वह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से एनआरसी के मुद्दे पर मिली थीं तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को (सिलचर) हवाईअड्डे से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। उनके साथ हाथापाई की गई। महिला सदस्यों को भी नहीं बख्शा गया।’’

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश में सुपर इमरजेंसी है। भाजपा की राजनीति का पर्दाफाश हो गया। वे (भाजपा) बाहुबल दिखा रहे हैं। वे तथ्यों को दबा रहे हैं। अगर वहां (असम में) शांति है, उन्होंने निषेधाज्ञा क्यों लगा रखी है? असम के लोगों में घबड़ाहट है।’’

PunjabKesari

बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता असम में आम लोगों से मिलने गए थे क्योंकि 30 जुलाई को जारी किये गए एनआरसी के अंतिम मसौदे में 40 लाख निवासियों के नाम नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News